नन्का पासवान
शासनकाल में बिहार सरकार के पूर्व पर्यटन राज्य मंत्री रह चुके एवं राष्ट्रीय जनता दल बिहार उपाध्यक्ष डॉ0 सुरेश पासवान ने कहा है कि भारत सरकार के पूर्व विदेश मंत्री एवं प्रखर वेवाक वक्ता श्रीमती सुषमा स्वराज जी का असमाइक निधन से देश भर में शोक की लहर है। चाहे उनके समर्थक हो या विरोधी ? सभी लोग उनके ( स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी) व्यक्तित्व से प्रभावित होकर आज उन्हें भारी मन से अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। मै भी संकट की इस घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके आत्मा को शांति प्रदान करे एवं उनके शोक-संतप्त परिवार जनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें। सुषमा स्वराज जी सन १९७४ के छात्र जीवन से राजनीति में जुड़ने के बाद कभी भी वे पीछे मुड़कर नहीं देखी बल्कि राज्य के राजनीति से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय राजनीति में अद्भुत सफलता क़ायम किया। एक सफल विदेश मंत्री के रूप में तो उन्होंने आम आदमी के एक ट्वीट पर यथासंभव मदद पहुंचाने का जो काम किया ! वह काबिले तारीफ है। इसलिए सुषमा स्वराज जी के असमय निधन से देश को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नही है।
No comments:
Post a Comment