ईमामगंज सीएचसी में हुआ एक माँ को 70 मिनट में तीन बच्चा, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ईमामगंज में ईमामगंज प्रखण्ड के नगवां पंचायत के पथरा ग्राम निवासी कारू मांझी की पत्नी शांति देवी को तीन पुत्री हुई। आज सुबह में प्रसव पीड़ा आत्याधिक होने पर उसे परिजनों ने CHC ईमामगंज में लाकर भर्ती किया जिसके बाद डॉ० अपराजिता गोल्डन के देखरेख में शांति देवी को सुबह 10:20 पर पुत्री हुई जिसका वजन 1895 ग्राम था उसके बाद 12:25 पर 1550 ग्राम की दूसरी पुत्री एवं 12:30 में 1055 ग्राम की तीसरी पुत्री का जन्म हुआ। डॉ अश्मित आर्यन ने बताया कि इस सीएचसी में ये पहली दफा हुआ है कि एक हीं मरीज को तीन बच्चे हुए हैं। जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ हैं, भगवान करे कि चारो स्वस्थ और सुखी रहें। बच्चों के परिजन को बच्चों के बेहतर जांच के लिए गया ले जाने को कहा गया
No comments:
Post a Comment