मगध मेडिकल कॉलेज नवजात शिशु चुराकर भागने वाली महिला 51000 में बेचीथी - NPBP NEWS

Breaking

Friday, 18 October 2019

मगध मेडिकल कॉलेज नवजात शिशु चुराकर भागने वाली महिला 51000 में बेचीथी


गया जिला में बीते दिन गया के मगध
मेडिकल अस्पताल के प्रसूति रोग विभाग से
नवजात शिशु को चुरा कर भागने वाली महिला को
गिरफ्तार करने के बाद और लगातार मीडिया में
खबर आने के बाद अस्पताल से चोरी गए नवजात

को बरामद कर लिया गया है. दो दिन पहले बुधवार
को मानपुर से बच्चा चोरी मामले में एक महिला को
पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार महिला से
गहन पूछताछ के बाद आखिरकार पुलिस नवजात
शिशु को खोज निकाली. बता दें कि मगध मेडिकल
कालेज अस्पताल से बीते दिन एक महिला के प्रसव
के बाद टीकाकरण कराने के नाम पर वार्ड में महिला
चोर नवजात शिशु को लेकर भाग गई थी. महिला
को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने अस्पताल से
गायब नवजात शिशु को खोज निकाली. चोर महिला
द्वारा 51 हजार रुपया में बेच दिया गया था. पुलिस
द्वारा बच्चे चोर महिला के घर से एक रायफल भी
बरामद किए थी. महिला की गिरफ्तारी मुफस्सिल

No comments:

Post a Comment