NPBP NEWS
गया से रिपोर्ट :- NANKA PASWAN
जिला पदाधिकारी ने गैस एजेंसी प्रबंधकों के साथ की बैठक l उपभोक्ताओं को गैस की होम डिलीवरी से दी जाएगी गैस सिलेंडर l मगध गया बिहार से :- गया जिला के जिला पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने गैस एजेंसी प्रबंधकों के साथ बैठक किया l बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं को गैस की सेवा होम डिलीवरी के तहत दी जाएगी l गैस की किल्लत किसी भी स्तर पर नहीं है l उपभोक्ताओं की सूचना पर गैस प्रबंधकों द्वारा होम डिलीवरी के तहत गैस का वितरण किया जाएगा l गैस प्रबंधक ने भी गैस की किल्लत से इंकार किया है l जिला पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि कोई भी उपभोक्ता गैस के लिए बाहर नहीं निकलेगा गैस की डिलीवरी घर पर किया जाएगा l गोदाम से कोई भी उपभोक्ता गैस के लिए स्वयं नहीं जाएगा पकड़े जाने पर उपभोक्ता एवं गैस प्रबंधक के विरोध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी l विदित हो कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना जैसे वायरस से बचने के लिए पूरे भारत में लॉक डाउन की घोषणा 21 दिनों के लिए कर चुके हैं ऐसी स्थिति में बाहर निकलना जान को जोखिम में डालने के बराबर है l के मध्य नजर रखते हुए जिला प्रशासन ने होम डिलीवरी गैस का वितरण करने के लिए निर्देश दी है

No comments:
Post a Comment