गांधी मैदान पब्लिक लाइब्रेरी गेट के अंदर भीषण आग लगने से हुई काफी क्षति - NPBP NEWS

Breaking

Sunday, 10 May 2020

गांधी मैदान पब्लिक लाइब्रेरी गेट के अंदर भीषण आग लगने से हुई काफी क्षति



शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पब्लिक लाइब्रेरी गांधी मैदान में  अचानक रात करीब 9:00 बजे आग लगने से लोगों में  हड़कंप मच गया उसी वक्त लाइब्रेरी के स्टॉप को पता चला तब स्थानीय फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया वहीं स्थानीय पुलिस सिविल लाइन थाना मौके पर पहुंचकर सुरक्षा प्रदान किया आग लगने से काफी क्षति हुआ













No comments:

Post a Comment