बीआर अंबेडकर टेंपल ब्रह्म योगिनी हिल के निकट वायरलेस टावर के पास किए जा रहे हैं बहुजन धाम का निर्माण एवं पर्यटक स्थल के दृष्टिकोण से सभी लोगों को आवागमन सुंदर वातावरण और ब्रह्म योनि हिल पहाड़ी पर जो पर्यावरण से दूर होते जा रहे हैं लोग इस पर्यावरण के द्वारा लोगों को समर्पित एवं आकर्षित करने हेतु ऐसे बहुजन समाज के महापुरुषों को स्थापित कर लोगों के बीच में एक अच्छा संदेश देने के काम किया जा रहा है साथ ही साथ हमारे जितने भी बहुजन समाज के बच्चे हैं बच्चियां हैं
जो अपने कुलगुरु अपने वंशजों को नहीं जानते हैं इससे बहुजन मोमेंट क्लास के द्वारा सभी महापुरुषों को जीवनी को याद किए जाते हैं और सभी छोटे-बड़े माता-पिता को जय गुरुदेव जय भीम के नामों से संबोधित कर एक समाज को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है इस मोमेंट क्लास में सहयोगी नंदलाल पासवान जी हमारे बच्चे गौरव कुमार रोहित कुमार अंशु कुमार रूपा कुमारी काजल कुमारी आदित्य कुमारी दिनेश कुमार राजीव कुमार ऋषि कुमार और नवनीत कुमार पीयूष कुमार और पवन कुमार गौरव दोअन्य सभी बच्चे बच्चियां भाग लेकर नित्य प्रतिदिन सुबह शाम अंबेडकर अंबेडकर प्रेरणा स्थल प्रेरणा स्थल पित्र वाटिका में संध्या 5:00 से 7:00 क्लासेस चलाया जाता है मैं देवानंद दिवशी गया बिहार
जो अपने कुलगुरु अपने वंशजों को नहीं जानते हैं इससे बहुजन मोमेंट क्लास के द्वारा सभी महापुरुषों को जीवनी को याद किए जाते हैं और सभी छोटे-बड़े माता-पिता को जय गुरुदेव जय भीम के नामों से संबोधित कर एक समाज को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है इस मोमेंट क्लास में सहयोगी नंदलाल पासवान जी हमारे बच्चे गौरव कुमार रोहित कुमार अंशु कुमार रूपा कुमारी काजल कुमारी आदित्य कुमारी दिनेश कुमार राजीव कुमार ऋषि कुमार और नवनीत कुमार पीयूष कुमार और पवन कुमार गौरव दोअन्य सभी बच्चे बच्चियां भाग लेकर नित्य प्रतिदिन सुबह शाम अंबेडकर अंबेडकर प्रेरणा स्थल प्रेरणा स्थल पित्र वाटिका में संध्या 5:00 से 7:00 क्लासेस चलाया जाता है मैं देवानंद दिवशी गया बिहार
No comments:
Post a Comment