गया संवादाता ननका पासवान
बिहार के बोधगया अंतरराष्ट्रीय ज्ञान स्थल बोधगया भगवान बुद्ध की जयंती पर लाखों देश विदेश से आए श्रद्धालु नमन करने आते थे लेकिन आज भगवान बुद्ध जयंती पर महाबोधि मंदिर सन्नाटा छाया रहा सिर्फ वहां युवा जय जवान सुरक्षा पुलिसकर्मियों अपने जीवन मौत से संघर्ष करते हुए महाबोधि मंदिर के रक्षा कर रहे हैं लेकिन उसी के भगवान बुद्ध की जयंती पर आज पूजा अर्चना दर्शन से वंचित देश-विदेश लोग रहे है ब़ोधगया में आने वाले देशीविदेशी पर्यटन अपने अपने घर से ही पुजा अर्चना व भगवान बुध्द नमन दर्शन करेंगे आज घर में ही बैठे भगवान बुद्ध प्रार्थना दर्शन करेंगे क्योंकि देशदुनिया कोरोना वाइरस महामारी से बचने लोकडाउन धर रहे पुजा पाठ करेंगे आज शाम को ब़ोधगया आने वाले यात्रा अब भगवान बुध्द मंदिर नहींअब सिर्फ घर में रहकर दीप प्रज्वलित शाम को करेंगे और भगवान बुध के साधना ध्यान करेंगे।
भगवानबुध्द सुत्र पाठ घर में बुध्दपूर्णिमा करे जैसे में
ध्यान करें दिपजलाये
मंत्र जपे ज्ञान की प्रकाश ले बोलेः-
*नमो तस्य भगवतो अरहतो सम्मा सम्मा*
*नमो तस्याः भगवतो अरहतो सम्मा सम्मा बुध्दस्यः*
*नमो तस्य भगवतो अरहतो सम्मा सम्मा।*
*बुद्धम शरणम गच्छामि*
*संगम शरणम गच्छामि*
*धम्मम शरणम गच्छामि।*
🌹🌹👏👏
No comments:
Post a Comment