कश्मीर में मोस्ट वांटेड आतंकी रियाज नायकू के मारे जाने पर देश और सेना को बधाई दीया- डा॰ प्रेम कुमार - NPBP NEWS

Breaking

Thursday, 7 May 2020

कश्मीर में मोस्ट वांटेड आतंकी रियाज नायकू के मारे जाने पर देश और सेना को बधाई दीया- डा॰ प्रेम कुमार

                     गया संवाददाता नन्का पासवान 
बिहार के कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के माननीय मंत्री डॉ॰ प्रेम कुमार ने जम्मू कश्मीर में मोस्ट वांटेड आतंकी रियाज नायकू को सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होनें कहा कि कोरोना संकट के वक्त देश के सैनिक इन आतंकियों से मुठभेड़ करने में लगे हुये हैं। उन्होने कहा कि उन्हे देष के वीर जवानों पर गर्व है, मोस्ट वांटेड आतंकी के मारे जाने पर उन्होने देषवाषियों एवं सेना के जवानों को बधाई दी है। माननीय मंत्री ने कहा कि देष के खिलाफ आॅख उठाने वालों और आतंकी घटना को अंजाम देने का प्रयास करने वालें को सेना मुॅहतोड़ जवाब देगी और इसी तरह के अंजाम तक पहुॅचायेगी। उन्होने कहा कि कष्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है एवं वहाॅ अमन चैन से जिन्दगी जीने के रास्ते मे जो रुकावट पैदा करेगा उसको भारतीय सेना अंजाम तक पहॅुचायेगी।
माननीय मंत्री ने कहा कि मोस्ट वांटेड आतंकी को मारकर आज सेना ने जम्मू कष्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में हुई आतंकी मुठभेड़ मे शहीद हुये जवानों को श्रद्धाजंली दी है और उनका बदला भी ले लिया है। माननीय मंत्री ने आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुये औरंगाबाद जिले के गोह प्रखण्ड के देवहरा गाॅव के सी॰आर॰पी॰एफ॰ जवान संतोष कुमार मिश्रा को अपनी भावभिनी श्रद्धांजिली समर्पित किया है। शहीद का पार्थिव शरीर आज ही सेना के विषेष विमान से गया हवाई अड्डे पर लाया गया है।

No comments:

Post a Comment