खस्सी चोरी के आरोप में जेल में बंद युवक ने मांगी जमानत - NPBP NEWS

Breaking

Tuesday, 5 January 2021

खस्सी चोरी के आरोप में जेल में बंद युवक ने मांगी जमानत

खस्सी चोरी के आरोप में चार माह से जेल में बंद एक युवक ने अब जिला जज की अदालत से जमानत मांगी है। लोअर कोर्ट ने युवक की अर्जी नवंबर में ही खारिज कर दी थी। मधेपुरा के चौसा निवासी नवल कुमार को आठ अगस्त 2020 को गिरफ्तार किया गया था। तिलकामांझी के शीतला स्थान रोड निवासी बेबी देवी ने आरोप लगाया था कि उसके घर के पास से नवल व उसका दोस्त सोनू दास खस्सी चुराकर टोटो पर लेकर भाग रहा था। तभी उसने शोर मचाया और आसपास के लोगों ने टोटो समेत उनकी खस्सी समेत दो अन्य चुराई खस्सी को पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने टोटो जब्त कर दोनोें खस्सी चोरों को जेल भेज दिया। जेल जाने के बाद 9 नवंबर 2020 को नवल ने सीजेएम कोर्ट से ऑनलाइन तरीके से जमानत मांगी। इसके बाद वर्चुअल कोर्ट के सीटिंग जज प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रभूषण भारती ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी।





from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MwSCOt

No comments:

Post a Comment