प्रखंड के नौतन गांव स्थित वन देवी के खेल के मैदान में शहीद रघुनंदन क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन शहीद रघुनंदन के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ रामसिंगार सिंह के द्वारा किया गया। पहले दिन का मुकाबला ताजपुर व मुबारकपुर एवं गुर्दाहा व बंगरा के टीमों के बीच हुआ।
पहले दिन के टूर्नामेंट में ताजपुर ने मुबारकपुर व गुर्दाहा ने बंगरा टीम को पराजित किया। इस मौके पर आयोजक रुपक सिंह, रविरंजन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, त्रिभुवन सिंह, भूषण कुमार, बबलू उपाध्याय, उपेंद्र यादव, ई भूषण सिंह, संजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LgtlaO
No comments:
Post a Comment