18 फ्लैटधारक किचन का उपयोग बंद कर चुके हैं। 30 फ्लैटधारकों ने महीनों से बालकनी की ओर नहीं झांका है। बच-बचाव के इतने उपायों के बावजूद तरह-तरह के संक्रमण से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। मगर, निगम को कुछ नहीं पता। इसलिए, भास्कर ला रहा है पूरी हकीकत।पटना नगर निगम ने “स्वच्छ भारत का इरादा” पाटलिपुत्रा कॉलोनी के लिए नहीं रखा है। रखा होता तो पॉश कॉलोनी के 5 अपार्टमेंट और आधा दर्जन घरों की बालकनी-किचन से सटाकर डंपिंग यार्ड नहीं बनता। न 6 तरह के संक्रमण से यह सब लोग जूझते। न 9 महीने के अंदर 3 मौतें ऐसे संक्रमण से होतीं। न फ्लैट रहते किसी को गांव जाना पड़ता और किसी को दूसरे शहर।स्थायी तौर पर ही चील-कौवे आते हैं और यहां से चोंच मारकर उठाए मैटेरियल को छतों पर बरसाते उड़ जाते हैं। सभी घरों में एग्झॉस्ट बंद हैं। पाटलिपुत्रा पानी टंकी के पास टेंपररी डंपिंग यार्ड में कचरा स्थायी तौर पर रहता है। Reed all news
Thursday, 11 March 2021
Home
Patna news
पाटलिपुत्रा में जिंदगियां डंप:पानी टंकी के पास डंप कचरा 3 की ले चुका जान, 6 तरह का संक्रमण, एक अपार्टमेंट में ही 47 बीमार
पाटलिपुत्रा में जिंदगियां डंप:पानी टंकी के पास डंप कचरा 3 की ले चुका जान, 6 तरह का संक्रमण, एक अपार्टमेंट में ही 47 बीमार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment