पंचायत चुनाव से पहले सरकार की तैयारी:गांव के व्यवसायों पर अब टैक्स लगा सकेंगी पंचायतें, मंत्री ने कहा-खेती-किसानी में लगे वाहनों को टैक्स से छूट - NPBP NEWS

Breaking

Wednesday, 10 March 2021

पंचायत चुनाव से पहले सरकार की तैयारी:गांव के व्यवसायों पर अब टैक्स लगा सकेंगी पंचायतें, मंत्री ने कहा-खेती-किसानी में लगे वाहनों को टैक्स से छूट

मंत्री के अनुसार पहले चरण में तय हुआ है कि खेती-किसानी में लगे वाहनों को टैक्स से छूट रहेगी। बालू-गिट्टी-ईंट ढोने वाले ट्रैक्टर-ट्रक और कमर्शियल गतिविधि में जुड़े स्कोर्पियो-बोलेरो वालों को टैक्स देना होगा। इधर, पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि पंचायतों को टैक्सेशन पावर देने के लिये नियमावली बनायी जाएगी। चुनाव बाद सभी पंचायतों को जल्द से जल्द यह अधिकार मिले, इसकी कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाएगी।राज्य सरकार ने 8386 पंचायतों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की तैयारी शुरू की है। ग्राम पंचायतें भी अपने दायरे की व्यावसायिक गतिविधियों पर टैक्स लगाएंगी, इसकी वसूली करेंगी। तीन महीने में पंचायतों में नई सरकार का गठन होना है। यह नई सरकार अपने क्षेत्र की व्यावसायिक गतिविधि चलाने वालों से टैक्स वसूलेंगे। इसके लिए नियमावली बनायी जा रही है।पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि महिला सशक्तीकरण लागू करने वाली एनडीए सरकार अब पंचायतों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए उन्हें टैक्स वसूलने की शक्ति देगी। नियमावली में दर्ज होगा कि पंचायतों को किन-किन क्षेत्रों में टैक्स वसूलने का अधिकार दिया जाए।Reed all news

No comments:

Post a Comment