4 हजार करोड़ के जयविलास पैलेस में अमित शाह का होगा शाही स्वागत, चांदी की ट्रेन परोसेगी खाना - NPBP NEWS

Breaking

Sunday, 16 October 2022

4 हजार करोड़ के जयविलास पैलेस में अमित शाह का होगा शाही स्वागत, चांदी की ट्रेन परोसेगी खाना

Shah ka Shahi Swagat. गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वे सबसे पहले ग्वालियर पहुंचेंगे. इस दौरे की खास बात यह है कि वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बुलावे पर पहली बार जयविलास पैलेस भी जाएंगे. शाह के दौरे को लेकर सिंधिया काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. सिंधिया अभी से महल में मौजूद हैं. और खुद हर तैयारी की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 400 कमरे वाले जय विलास पैलेस में अमित शाह सोने से जड़े दरबार हाल को देखेंगे. वहीं डायनिंग टेबल पर शाही भोज के दौरान ऐतिहासिक चांदी की ट्रेन शाह को भोजन परोसेगी

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/aN0oEYq
via NPBP NEWS

No comments:

Post a Comment