NPBP NEWS
जदयू कार्यकर्ता वजीरगंज डीएसपी को बुक के देखें बढ़ाया सम्मान
जदयू प्रतिनिधि मंडल ने वजीरगंज डीएसपी को अंग वस्त्र देकर अभिनंदन किया
गया। जनता दल यू प्रतिनिधि मंडल प्रदेश संगठन सचिव जदयू पुष्पेंदु पुष्प के नेतृत्व में वजीरगंज कैंट डीएसपी घूरन मंडल को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर थाना कार्यालय में अभिनंदन किया गया. अभिनंदन कर्ता ने मुफस्सिल मोड़, मानपुर महावीर स्थान, मानपुर बाजार में लगने वाले जाम से निजात दिलाने का आग्रह किया. इस पर डीएसपी ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. इस प्रतिनिधिमंडल में व्यवसायिक प्रकोष्ठ जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश राम पटवा, दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शिवनाथ निराला, अवध बिहारी सचिव जदयू, वरीय अधिवक्ता और जदयू नेता योगेंद्र सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment