जिओ मगर दूसरे के लिए शहीद भगत सिंह ब्रिगेड गया के सदस्य - NPBP NEWS

Breaking

Saturday, 3 August 2019

जिओ मगर दूसरे के लिए शहीद भगत सिंह ब्रिगेड गया के सदस्य

NPBP NEWS नन्का पासवान

आज दिनांक 1 अगस्त 2019 को अनुपम शर्मा उर्फ उज्जवल जी के द्वारा किया गया रक्तदान से एक बहन को जान बचाई गई
गया ब्रिगेड के सदस्य ओम पटवा जी ने बताया है कि बहन का नाम देवंती देवी पति छोटे लाल पटवा है जोकि मानपुर सूर्य पोखरा रोड के रहने वाली है उन्हें लगातार हीमोग्लोबिन गिरने के कारण शरीर कमजोर हो गई थी जिसके कारण उनकी जान की खतरा बढ़ गई थी तभी उनके परिवार वालों ने शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के सदस्यों से संपर्क किया और मदद मांगी I ब्रिगेड के सदस्यों ने उनकी मदद की और जान बचाई
आज के इस नेक कार्य में चीन का योगदान रहा है सोनी कुमार वर्मा प्रदेश अध्यक्ष बिहार शहीद भगत सिंह ब्रिगेड, विजय कंधबे महामंत्री गया जिला, उमेश पटवा जी रहे.

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है इंकलाब जिंदाबाद इंकलाब जिंदाबाद

No comments:

Post a Comment