महादलित टोला के ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुए प्रभारी मंत्री - NPBP NEWS

Breaking

Saturday, 17 August 2019

महादलित टोला के ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुए प्रभारी मंत्री

पीसीसी सड़क का किया गया शिलान्यास*
 कुमायाबिहार में 15 अगस्त 2019, 15 अगस्त 2019 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नैली पंचायत के दुबहल महादलित टोला में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में बिहार के माननीय मंत्री शिक्षा एवं विधि सह गया जिला के प्रभारी मंत्री श्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा, गया के माननीय सांसद श्री विजय मांझी, जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा के साथ शामिल हुए। महादलित टोला के सबसे बुजुर्ग श्री रामबली मांझी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इसके पूर्व नैली के मुखिया श्रीमती श्वेता सिंह एवं स्थानीय लोगों द्वारा माल्यार्पण कर एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर माननीय प्रभारी मंत्री, माननीय सांसद श्री विजय मांझी, जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा का हार्दिक अभिनंदन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के साथ साथ रक्षाबंधन का दिन होने के अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री, माननीय सांसद श्री विजय मांझी, जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने अलग अलग वृक्षों को राखी बांधकर सदैव वृक्ष की रक्षा करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर उन्होंने महादलित टोला के लोगों को संबोधित करते हुए जल जीवन एवं हरियाली योजना के महत्व को बताया और कहा कि आज ही के दिन माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि यह माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की देन है कि आज महादलित टोलों में जिले के प्रभारी मंत्री एवं उच्च स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी ध्वजारोहण समारोह में शिरकत कर रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए विकास का काम किया है, उनका मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है।
इस अवसर पर महादलित टोला में 800 फीट आरसीसी सड़क का शिलान्यास भी माननीय मंत्री के कर कमलों से किया गया।

No comments:

Post a Comment