Gaya। विष्णुपत थाना क्षेत्र के एसआई दिवाकर सीने मंगला गौरी नारायण चूआँ बाईपास पर चेकिंग लगाई खबर यह है कि गया शहर में कई गाड़ी बाइक चोरी की चल रही है इस दरमियान 35 गाड़ी को पकड़ा गया जिनके पास कई कागजात नहीं थे करीब ११ गारी को फाईन कर छोड़ दिया गया और २४ गारी के कागजात सही पाया गया
चोरी की गाडी एक भी नही पकडी गयी
दिवाकर सि़ह ने बताया की हमारी नजर बनी हुई है और समय-समय पर हम करवाई करते रहेंगे
No comments:
Post a Comment