अनंत सिंह के सरकारी आवास पर देर रात चला हाई वोल्टेज ड्रामा, खुद हुए फरार, छोटन सिंह गिरफ्तार - NPBP NEWS

Breaking

Saturday, 17 August 2019

अनंत सिंह के सरकारी आवास पर देर रात चला हाई वोल्टेज ड्रामा, खुद हुए फरार, छोटन सिंह गिरफ्तार



पटना (प्रतिनिधि) : शनिवार को देर रात पुलिस की दो टीमों ने बाहुबली विधायक अनंत सिंह के एक मॉल रोड स्थित सरकारी आवास पर दबिश दी। अनंत सिंह तो फरार हो गए लेकिन गोलीकांड में वांछित उनके सहयोगी छोटन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी में उनके घर से एक तलवार भी बरामद की गई है।

No comments:

Post a Comment