गया जिले मेमोहड़ा प्रखंड के गेहलौर
मांझी स्मारक स्थल के समीप पर्वत पुरुष दशरथ मांझी महोत्सव 2019 का आयोजन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन गया के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को किया गया. मंत्री कला, संस्कृति एवं युवा विभाग प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्वलन कर पर्वत पुरुष दशरथ मांझी महोत्सव 2019 का उद्घाटन किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा स्वागत भाषण में पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को अविस्मरणीय कार्य करने वाले एवं अपने कर्मवीरता से देश दुनिया में गया एवं बिहार का नाम रोशन करने के लिए उनका नमन किया। उन्होंने कहा कि पर्वत पुरुष दशरथ मांझी एक ऐसे कर्मवीर थे जिन्होंने दुर्गम पहाड़ का सीना चीरकर सुगम रास्ता बना दिया, जो आज लाखों लोगों के लिए लाभकारी बन गया है। उन्होंने उन पर बनी फिल्मों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि आज मांझी द माउंटेन मैन, पर्वत से ऊंचा आदमी के साथ कई बड़ी फिल्मों का निर्माण उन पर किया जा चुका है। उनकी जीवनी संपूर्ण समाज के लिए सर्वदा प्रेरणादायक बनी रहेगी और उन्होंने इस अवसर पर भाग लेने के लिए सभी माननीय अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया। इस दौरान बिहार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए. साथ ही बाहर से आए कलाकारों द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए।
No comments:
Post a Comment