गया जिला अंतर्गत कई थान विष्णुपद महिला थाना समेत कई थाने के थानेदार कि किए गए लाइन हाजिर - NPBP NEWS

Breaking

Wednesday, 7 August 2019

गया जिला अंतर्गत कई थान विष्णुपद महिला थाना समेत कई थाने के थानेदार कि किए गए लाइन हाजिर

गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कई सर्किल इंस्पेक्टर-थानाध्यक्ष समेत 15 पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन सभी को तत्काल आदेश से पुलिस लाइन में योगदान देने को कहा गया है। कांडों के निष्पादन और कर्तव्य में लापरवाही के मदेनजर यह कार्रवाई की गई। एसएसपी की इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप देखा जा रहा है। बता दें कि पिछले ही दिनों 22 पुलिस पदाधिकारियों का वेतन एसएसपी ने रोक दिया था। इसके बाद बुधवार को यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

No comments:

Post a Comment