विष्णुपद थाना अंतर्गत माडानपुर कपिलधारा का निवासी
गौतम पासवान के घर में गाय घुस जाने से अनाज टीवी टूट गया गौतम पासवान ने डोमन यादव के घर जाकर बताया आपका गाय बार-बार मेरे घर में घुस जाता है जिससे हमारा नुकसान हो जाता है आप अपना गाय को बांधकर रखें तो गालियां देकर बोला कि घुस गया तो क्या हुआ तुम घर पर चेतावनी क्यों आया उसी वक्त गौतम पासवान ने अपने घर को वापस आ गया उससे थोड़े देरी के बाद घर पर चढ़कर मारपीट गाली गलौज जाति नाम लेकर के किया तब गौतम पासवान थाना जाकर एक आवेदन दीया आवेदन देकर लौट रहा था तब एक सर यंत्र के तहत अक्षय वट के पास ऑटो से खींच कर मारपीट किया तब उसकी घरवालों को पता चला तो उसका पिता और भाई दोनों बचाने के लिए गया तब वह दोनों को भी बेरहमी से पीटकर बेहोशी की हालात में कर दिया तब स्थानीय पुलिस को सूचना मिल पर घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों को गोल पत्थर अस्पताल भर्ती कराया गया मारने वाला अपराधी का नाम डोमन यादव पिनटु यादव गौतम यादव लल्लू यादव पप्पू यादव विक्की यादव मोनू यादव संतोष यादव दुर्गा यादव यह सब ने मिलकर उसे मारा
No comments:
Post a Comment