ऑटो चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने अपराधी को दबोचा, पुलिस प्रशासन को मिलीबड़ी कामयाबी - NPBP NEWS

Breaking

Thursday, 5 September 2019

ऑटो चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने अपराधी को दबोचा, पुलिस प्रशासन को मिलीबड़ी कामयाबी


05 Sep, 20




जिला गया5 सितंबर 2019 पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर  सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नादरागंज में हुए ऑटो चालक रवि कुमार के हत्या मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी का नाम राजा सिंह है, जो विष्णु पद थाना अंतर्गत नई सड़क का रहने वाला है। इसके पास से घटना में प्रयुक्त लग्जरी कार की बरामदगी की गई है।

वर्तमान में यह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर में रहरहा था। पुलिस की टीम हत्या के मामले को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी बीच मिल रही खबरों के आधार पर पुलिस ने उसके आवास पर छापेमारी की। इस दौरान राजा सिंह की गिरफ्तारी कर ली गई। गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले दिन रविवार की रात को आटो चालक को गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया था।

इस मामले के लिए विशेष टीम का गठन हुआ था। जिसका नेतृत्व सिटी डीएसपी राजकुमार साह कर रहे थे। जांच में जुटी पुलिस टीम को इसी क्रम में मिल रही सूचनाओं के आधार पर छापेमारी कर आरोपी राजा को पकड़ा गया इसने अपना गुनाह कबूल किया है। इस मामले को लेकर पुलिस की छानबीन अभी चल रही है। राजीव मिश्रा ने बताया कि घटना में प्रयुक्त 315 बोर के हथियार और 130000 नगर बरामद 3 मोबाइल एक व्हेन यू वाहन xuv को जप्त किया गया है

No comments:

Post a Comment