बॉलीवुड फिल्म का सुपरस्टार इरफान खान का हुआ निधन - NPBP NEWS

Breaking

Wednesday, 29 April 2020

बॉलीवुड फिल्म का सुपरस्टार इरफान खान का हुआ निधन

 कुछ दिन पहले ही एक्टर इरफान खान की मां को सईदा बेगम की मौत हो गया था लॉक डॉन के कारण वहां एक्टर इरफान खान अंतिम संस्कार मैं शामिल नहीं हो पाए थे उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा मां का अंतिम दर्शन किए थे
अपनी बीमारी के कारण खुद बताएं थे इरफान खान मुझे पता चला है की न्युरोएडोक्राईन ट्यूमर हो गया है इसे स्वीकार कर माना मुश्किल है मेरे आसपास जो लोग हैं उनका प्यार और उनकी दुआओं ने मुझे शक्ति दी है कुछ उम्मीद बधी है फिलहाल बीमारी के इलाज के लिए मुझे देश दूर जाना पड़ रहा है लेकिन मैं चाहूंगा कि आप अपने
संदेश भेजते रहे इनके बाद वाह इलाज कराने विदेश चल गए थे वह लंबे वक्त तक विदेश में रहकर इलाज करा चुके हैं इसके बाद देश आए चेकअप के लिए कोकिलाबेन हॉस्पिटल जाते रहते थे बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का निधन हो गया है मंगलवार को तबीयत खराब मुंबई स्थित कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था उनके मौत के
बाद कई बॉलीवुड एक्टर ने  शोक जताया उनके चाहने वाले दर्शक भी शोक जताते हुए कह इनकी जगह कोई नहीं ले सकता है

No comments:

Post a Comment