दिलों पर राज करने वाले अब नहीं रहे हमारे बीच ऋषि कपूर दुनिया से हो गए अलविदा - NPBP NEWS

Breaking

Thursday, 30 April 2020

दिलों पर राज करने वाले अब नहीं रहे हमारे बीच ऋषि कपूर दुनिया से हो गए अलविदा

गया संवाददाता नन्का पासवान 
बहुत दूख के साथ कहना पड रहा है कि फिल्म अभिनेत्री ऋषि जी कि निधन हो गई।फिल्म इंडस्ट्री का एक और अध्याय समाप्त हो गई।ऋषि कपूर जी भले ही दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन वो हमारे दिलो मे रहेंगे,उनके मुस्कुराहट कभी नहीं भूले जाएंगे।ऋषि कपूर जी के मुस्कुराते हुए दीवानापन न जाने कितनों को दीवाना कर जाते ।
इनकी यादें सदैव हमारे दिलों में रहेगी,(गूंजेगी) इनका किरदार फिल्मों में दिल को छू जाने वाले होते थे।मैंने बहुत से फिल्म इनके देखें हैं। ४ सितम्बर १९५२ से ३० अप्रैल २०२० तक का इनका सफर रहा।बहुत दुखद की बात तो ये है कि दो सितारें एक बार २४ घंटों के अंदर अलविदा कह गए।इनके व्यक्तितव  जीवन -
-ऋषि कपूर स्वर्गीय  राज कपूर के बेटे और पृथ्वी राज कपूर जी के पोते थे।परम्परा के अनुसार उन्होंने भी अपने दादा और पिता के नक्शे कदम पर पैर रखते हुए फिल्मों में अभिनय किया,और वे एक सफल अभिनेता के रूप में उभर आए।मेरा नाम जोकर उनकी  पहली फिल्म है
जिसमें उन्होंने अपने पिता के बचपन का रोल किया। ७०से अधिक फिल्मों में इन्होंने काम किया। इनकी शादी  सन् १९८० मे नीतू  सिंह के साथ हुई ।इनके दो बच्चे हैं एक रणबीर कपूर और दूसरी रिद्धिमा कपूर जो डेरेस डिजाइनर है ।साथ ही इरफान खान जी इनदोनो ने कई
फिल्मों में एक साथ काम किया।दोनों जाने-माने एक्टर थे।अब ज्यादा क्या ब्यक्त करूँ अंत में मैं सदाबहार अभिनेता को अश्वुर्पुण र्शद्धान्जली और ऐसे दुख की बेला में उनके परिवार को भगवान सहनशक्ति दे।शरीर नश्वर है जो आया उसे जाना होगा ।      जय हिंद ,जय भारत जय संविधान.....।।

1 comment:

  1. इनकी यादें सदैव ताजा रहेगी भगवान इनकी आत्मा को शांति दे

    ReplyDelete