फुटपाथ विक्रेता संघ के द्वारे मास्क का किया गया गया शहर में वितरण ll - NPBP NEWS

Breaking

Saturday, 25 April 2020

फुटपाथ विक्रेता संघ के द्वारे मास्क का किया गया गया शहर में वितरण ll

गया जिला फुटपाथ विक्रेत संघ के अध्यक्ष अमरजीत गिरी और सचिव सिकंदर यादव साथ में राजीव रंजन के ओर से  मार्क्स गलफ्स वितरण किया गया फुटपाथ दुकानदार सब्जी विक्रेता , फल विक्रेता सामग्री बेचने वालों के बीच लगातार उनके ख्याल रखते हुए मार्क्स  , एवं गलफ्स वितरण कर रहे हैं । ताकि क्रोना वायरस संक्रमित एक बीमारी से बचाव के लिए उनके बीच जाकर सोशल डिस्टेंस निभाने का बात को बताते हैं । दुकानदार बंधु सुरक्षित रहे जो भी खरीदारी करने वाले भी सुरक्षित रहे । और लोगों को भी  सुरक्षा प्रदान कर सकें । मार्क्स एवं  ग्लैप्स के नियमित प्रयोग से क्रोना जैसे संक्रमित बीमारी से बचा जा सकता है । करोना जैसे बीमारी का  लगातार बढ़ोतरी होने के कारण  फुटपाथ  विक्रेता संघ ने  यह कदम  उठाकर  एक सराहनीय  कार्य का  पात्र बने हैं । क्योंकि मानवता धर्म यही एक धर्म है हम सब मिलकर सुरक्षित रहने का वीरा उठाएं सरकार के पहल को संकल्प बनाएं । अपने अपने घरों में रहे एवं सरकार के दिए हुए समय के अनुसार ही बाहर निकले एवं किसी भी प्रकार के वस्तुओं का खरीदारी करें आपकी एक छोटी सी चूक आपको रौना संक्रमित बीमारी लग सकती है और लोगों के बीच भी ज्यादा तेजी से फैल सकता है


1 comment: