कोटा से लौटने वाले छात्रों की अगुवाई के लिये माननीय मंत्री डा॰ प्रेम कुमार पहुॅचे गया जंक्षन, छात्रों के चेहरे खिले - NPBP NEWS

Breaking

Monday, 4 May 2020

कोटा से लौटने वाले छात्रों की अगुवाई के लिये माननीय मंत्री डा॰ प्रेम कुमार पहुॅचे गया जंक्षन, छात्रों के चेहरे खिले

                    गया संवाददाता नन्का पासवान
(दिनांक 04.05.2020)
बिहार के कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के माननीय मंत्री डॉ॰ प्रेम कुमार आज दिनांक 04.05.2020 को कोटा से विषेष रेलगाड़ी से लौटे मगध प्रमण्डल के पाॅचों जिला गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद एवं अरवल के  994 छात्रों की अगुवाई करने गया जंक्षन पहुॅचे। माननीय मंत्री को जंक्षन पर देखकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। माननीय मंत्री महोदय ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री को छात्रों को वापस लाने के लिये किये गये प्रयासों की सरहना की और माननीय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं गृह मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी के साथ ही रेल मंत्री श्री पियूष गोयल जी को बिहार के बाहर फंसे छात्रों की वापसी के लिये विषेष रेलगाड़ी चलाने के लिये कोटी कोटी धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्ञातव्य हो कि कल पहली विषेष रेलगाड़ी पटना के दानापुर जंक्षन पर पहुॅची थी और आज दो रेलगाड़ी एक गया एवं दूसरी बरौनी में बिहार के बाहर फंसे लोगों को लेकर पहुॅची है।
कोटा से यह विषेष रेलगाड़ी दिनांक 03.05.2020 को रवाना हुई थी। इसमें गया के 364 छात्र, नवादा के 259 छात्र, औरंगाबाद के 241 छात्र, जहानाबाद के 93 छात्र और अरवल से 37 छात्रों की वापसी हुई है। छात्रों ने रेल यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने एवं उनके खान पान की व्यवस्था के लिये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है।
माननीय मंत्री महोदय ने गया जंक्षन पर रेलवे प्रषासन द्वारा छात्रों के लिये की गई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। रेलवे प्रषासन ने छात्रों के समानों को उठाने एवं सहयोग के लिये कुली की व्यवस्था की थी। साथ ही पूरे स्टेषन परिसर को डिसइन्फेक्ट करने के लिये सैनिटाईज कराया गया था। सभी कार्यो को करने वाले व्यक्ति मास्क लगा रखे थे एवं सोषल डिस्टेंषिंग का पालन कर रहे थे। गया से बाहर के अन्य जिलों के छात्रों को उनके गृह जिला तक ले जाने के लिये बसों की व्यवस्था की गई है। गया जंक्षन पर कोटा से आये छात्रों की स्क्रीनिंग करने के बाद उनके स्वास्थ्य की जाॅच की गई। इन छात्रों को सुरक्षा की दृष्टि से क्वाईरेन्टाईन किया जायेगा। यदि उनके घरों में क्वाईरेन्टाईन किये जाने की व्यवस्था होगी तो होम क्वाईरेन्टाईन किया जायेगा अन्यथा जिला प्रषासन द्वारा बनाये गये क्वाईरेन्टाईन सेन्टर में रखा जायेगा। इन क्वाईरेन्टाईन सेन्टरों पर प्रषासन द्वारा रहने एवं खाने की पूरी व्यवस्था की गई है। घर पर होम क्वाईरेन्टाईन करने पर स्वास्थ्य कर्मी संबंधित व्यक्ति के स्वास्थ्य की नियमित जाॅच करते रहेंगें।
माननीय मंत्री के साथ गया जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा एवं रेलवे प्रषासन के वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित थे। विषेष रेलगाड़ी के पहुॅचने पर सभी लोगों ने छात्रों का स्वागत ताली बजाकर किया एवं उनका हालचाल जाना।

No comments:

Post a Comment