गया संवादाता नन्का पासवान
डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय कृषि मंत्री एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने किसानों की माॅग पर मार्च माह में हुई असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से हुई क्षति के लिये आवेदन करने की निर्धारित तिथि 18 अप्रैल तक आवेदन करने से वंचित रह गये किसानों को विभाग द्वारा एक मौका और देते हुये 04 मई से आॅन लाईन आवेदन की प्रक्रिया को पुनः चालू करने की जानकारी दी है। ऐसे किसान जिनके खेत में खड़ी रबी फसल को असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से क्षति हुई है और वे किन्ही कारणों से आॅनलाईन आवेदन करने से वंचित रह गये थे, उन्हे सरकार द्वारा एक मौका और देते हुये आवेदन की प्रक्रिया पुनः प्रारम्भ की गई है। आॅन लाईन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 11 मई निर्धारित की गई है।
माननीय मंत्री ने कहा कि गया जिला में फरवरी के अन्त में हुई असामयिक वर्षा से प्रभावित फसल के लिये घोषित इनपुट सब्सिडी के लिये जिले के 3,05,705 किसानों ने आॅन लाईन आवेदन किया है जिसमें से 2,95,295 किसानों आवेदनों को रद्द हुये हैं। कृषि समन्वयक स्तर से 8047 आवेदन को स्वीकृत किया गया है, जिला कृषि पदाधिकारी स्तर से भी 8047 किसानों के एवं अपर समाहर्ता स्तर से 7975 किसानों के आवेदन स्वीकृत हुये हैं और कुल 97 लाख 55 हजार 349 रुपये किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं।
मार्च महीने में हुई असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित फसल के लिये घोषित इनपुट सब्सिडी के लिये दिनांक 18 अप्रैल 2020 तक 2,00,913 किसानों ने आॅनलाईन आवेदन किया है, जिसमें से 41062 आवेदन कृषि समन्वयक स्तर से स्वीकृत किया है एवं 7021 आवेदन रद्द हुये हैं, जिला कृषि पदाधिकारी स्तर से 25908 आवेदन स्वीकृत एवं 15,143 आवेदन रद्द हुये हैं। जबकि अपर समाहर्ता स्तर से 11,343 आवेदन स्वीकृत हुये हैं एवं 14,565 आवेदन रद्द हुये हैं तथा 04 मई तक कुल 04 करोड़ 42 लाख 42 हजार 116 रुपये किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं। किसानों के आवेदन की स्थल जाॅच कृषि समन्वयक स्तर से तीव्र गति से की जा रही है। माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि लाॅक डाउन की स्थिति में किसानों को राहत के रुप में 2000 रुपये की राषि के लिये 4,39,238 किसानों ने आवेदन किया है। जिसमें से 3,72,497 आवेदनों को कृषि समन्वयक स्तर से अग्रसारित किया गया है। अंचल अधिकारी से 2,71,989 आवेदनों को अग्रसारित किया गया है एवं अपर समाहर्ता स्तर से 2,69,860 आवेदनों को अग्रसारित किया गया है अभी तक गया जिला के 2,68,301 किसानों के खातों में 2000 रुपये की राषि भेजी जा चुकी है।
डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय कृषि मंत्री एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने किसानों की माॅग पर मार्च माह में हुई असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से हुई क्षति के लिये आवेदन करने की निर्धारित तिथि 18 अप्रैल तक आवेदन करने से वंचित रह गये किसानों को विभाग द्वारा एक मौका और देते हुये 04 मई से आॅन लाईन आवेदन की प्रक्रिया को पुनः चालू करने की जानकारी दी है। ऐसे किसान जिनके खेत में खड़ी रबी फसल को असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से क्षति हुई है और वे किन्ही कारणों से आॅनलाईन आवेदन करने से वंचित रह गये थे, उन्हे सरकार द्वारा एक मौका और देते हुये आवेदन की प्रक्रिया पुनः प्रारम्भ की गई है। आॅन लाईन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 11 मई निर्धारित की गई है।
माननीय मंत्री ने कहा कि गया जिला में फरवरी के अन्त में हुई असामयिक वर्षा से प्रभावित फसल के लिये घोषित इनपुट सब्सिडी के लिये जिले के 3,05,705 किसानों ने आॅन लाईन आवेदन किया है जिसमें से 2,95,295 किसानों आवेदनों को रद्द हुये हैं। कृषि समन्वयक स्तर से 8047 आवेदन को स्वीकृत किया गया है, जिला कृषि पदाधिकारी स्तर से भी 8047 किसानों के एवं अपर समाहर्ता स्तर से 7975 किसानों के आवेदन स्वीकृत हुये हैं और कुल 97 लाख 55 हजार 349 रुपये किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं।
मार्च महीने में हुई असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित फसल के लिये घोषित इनपुट सब्सिडी के लिये दिनांक 18 अप्रैल 2020 तक 2,00,913 किसानों ने आॅनलाईन आवेदन किया है, जिसमें से 41062 आवेदन कृषि समन्वयक स्तर से स्वीकृत किया है एवं 7021 आवेदन रद्द हुये हैं, जिला कृषि पदाधिकारी स्तर से 25908 आवेदन स्वीकृत एवं 15,143 आवेदन रद्द हुये हैं। जबकि अपर समाहर्ता स्तर से 11,343 आवेदन स्वीकृत हुये हैं एवं 14,565 आवेदन रद्द हुये हैं तथा 04 मई तक कुल 04 करोड़ 42 लाख 42 हजार 116 रुपये किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं। किसानों के आवेदन की स्थल जाॅच कृषि समन्वयक स्तर से तीव्र गति से की जा रही है। माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि लाॅक डाउन की स्थिति में किसानों को राहत के रुप में 2000 रुपये की राषि के लिये 4,39,238 किसानों ने आवेदन किया है। जिसमें से 3,72,497 आवेदनों को कृषि समन्वयक स्तर से अग्रसारित किया गया है। अंचल अधिकारी से 2,71,989 आवेदनों को अग्रसारित किया गया है एवं अपर समाहर्ता स्तर से 2,69,860 आवेदनों को अग्रसारित किया गया है अभी तक गया जिला के 2,68,301 किसानों के खातों में 2000 रुपये की राषि भेजी जा चुकी है।
No comments:
Post a Comment