बिहार के एक करोड़ 24 लाख राशन कार्ड धारियों के खाते में सरकार ने एक-एक हजार का भुगतान कर दिया है मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार - NPBP NEWS

Breaking

Saturday, 9 May 2020

बिहार के एक करोड़ 24 लाख राशन कार्ड धारियों के खाते में सरकार ने एक-एक हजार का भुगतान कर दिया है मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार



गया संवादाता नन्का पासवान 
बिहार के एक करोड़ 24 लाख राशन कार्ड धारियों के  खाते में सरकार ने एक-एक हजार का भुगतान कर दिया है मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शेष राशन कार्ड धारियों को भी शीघ्र राशि देने को कहा है दूसरी ओर लॉक डॉन के दौरान रोजगार के लिए राज्य में डेढ़ करोड़ कार्य दिवस सृजीत अभी तक किए गए हैं जिसे और बढ़ाने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे 19.51 लाख बिहार के लोगों के खातों में भी मुख्यमंत्री सहायता राशि के रूप में एक एक हजार भेज दिया गया है


                  बाहर से आए 96 मिले पॉजिटि
स्वास्थ विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने कहा कि लॉक डॉन के दौरान दूसरे राज्य से आए 96 लोग अभी तक करोना  पॉजिटिव मिले हैं इन के दौरान अन्य लोग भी करोना संक्रमित हुए हैं एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि लॉक डॉन का उल्लंघन करने वाले वाहनों से अभी तक 14 करोड़ 30 लाख वसूली की गई है उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेन से आ रहे लोगों के रहने के लिए राज्य में 3407 प्रखंड स्तरीय क्वारनटाइम सेटर अभी तक बनाया गया है जिसमें 72797 रहे हैं 178 आपदा राहत केंद्र अभी राज्य में चल रहे हैं जहां पर 70 हजार  लोग चल रह रहे हैं





No comments:

Post a Comment