गया वाईपास रोड पर दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गाई - NPBP NEWS

Breaking

Saturday, 2 May 2020

गया वाईपास रोड पर दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गाई

गया विष्णुपद थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास के समीप ट्रक के चपेट में आने से एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई जानकारी के अनुसार मृतक महिला एक युवा के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी की
अचानक गाड़ी अनबैलेंस होने के कारण ट्रक के चपेट मआने से महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई मृतक महिला की पहचान बोधगया महानपुर सिमरिया निवासी के रूप में की गई है मृतक महिला के साथ मैं रहे
युवा घटना होने के बाद वहां से स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गया सूचना मिलते ही घटनास्थल पर विष्णुपद थाना की टीम पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लिया जांच कर रहे है पुलिस

No comments:

Post a Comment