कोरोना संक्रमण के इस काल के क्रम में सुरक्षित कल के लिए, एक बेहतर भविष्य के लिए बच्चों की आँनलाइन पढाई शुरू की गई है - NPBP NEWS

Breaking

Saturday, 2 May 2020

कोरोना संक्रमण के इस काल के क्रम में सुरक्षित कल के लिए, एक बेहतर भविष्य के लिए बच्चों की आँनलाइन पढाई शुरू की गई है

कोरोना संक्रमण के इस काल के क्रम में सुरक्षित कल के लिए, एक बेहतर भविष्य के लिए बच्चों की आँनलाइन पढाई शुरू की गई है जिससे कि बच्चों में कुछ उत्साह भी है और कुछ कठिनाईयां भी है।आंनलाइन की पढाई सि सभी विधार्थी लाभुक नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि लाँकडाउन मे बडों के साथ-  साथ बच्चे भी ज्यादा डिस्टर्ब हो रहे है।शहरों में तो कूछ आसानी भी होती है लेकिन जो बच्चे गांव में है उन्हें और भी परेशानी है।शहरों में भी बहुत ऐसे परिजन हैं जिनके पास सिस्टम और मोबाइल नही है  बच्चे अधिक है और मोबाइल एक है तो जाहिर है कि सेम टाइम क्लास में दिक्कतें आ रही है।शिक्षण संस्थान इस समय खुलने की कोई उम्मीद भी नहीं है।तो बच्चों का साल घर बैठे ही जा रहे हैं।देश में कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तरह से बढ रहा है वह चिंतनीय है।गया डीएम कुमार रवि   के  आदेशानुसार डोर टू डोर बुक्स पहूंचाने की बात थी लेकिन फिर इन्होंने एक डेट निरधारित कर स्कूल से लेने की बात की जिसकी तारीख 30अप्रैल2020 को थी। उन्होंने साफ कहा था कि स्कूल
में सिविर लगाकर लाँकडाउन के नियमों को पालन करते हुए ब्च्चों के परिजनों को दी जाएगी लेकिन ये भी संभव नहीं हो पाया।स्कूल में काँल करने पर पता चला कि बुक स्टोर के दुकानदार बाहर फसें हैं इसलिए संभव नहीं हो पा रही है।अतः श्री मान् से अनुरोध है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए इसपर विचार करें और इसकी उपलब्धी परिजनों तक करवाई जाए
लेखिका प्रतिभा कुमारी

No comments:

Post a Comment