
काेरोना काल के 306 दिनों बाद राजधानी समेत राज्य के सरकारी व निजी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सोमवार से आधी उपस्थिति के साथ खुल गए। कुछ स्कूल मंगलवार से खुलेंगे। पहले दिन कुछ स्कूलों में परीक्षाएं चलीं, वहीं कुछ में पढ़ाई शुरू हो गई। कुछ सरकारी स्कूलों में कोविड प्रोटोकाॅल के पालन में कमी दिखी।
- प्रमुख स्कूलों में नॉट्रेडम एकेडमी, सेंट माइकल, डॉन बॉस्को खुले
- सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, माउंट कार्मेल, सेंट कैरेंस समेत कई आज से खुलेंगे
- 50 फीसदी स्कूल बसों के नहीं चलने से छात्राें को हुई परेशानी
- कुछ सरकारी स्कूलों में कमियां दिखीं, डिस्टेंसिंग पर ध्यान नहीं
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JNRMvY
No comments:
Post a Comment