10 माह के बाद स्कूल-कॉलेज हुए गुलजार, 50 फीसदी बुलाए गए थे, 30 % बच्चे ही पहुंचे - NPBP NEWS

Breaking

Monday, 4 January 2021

10 माह के बाद स्कूल-कॉलेज हुए गुलजार, 50 फीसदी बुलाए गए थे, 30 % बच्चे ही पहुंचे

काेरोना काल के 306 दिनों बाद राजधानी समेत राज्य के सरकारी व निजी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सोमवार से आधी उपस्थिति के साथ खुल गए। कुछ स्कूल मंगलवार से खुलेंगे। पहले दिन कुछ स्कूलों में परीक्षाएं चलीं, वहीं कुछ में पढ़ाई शुरू हो गई। कुछ सरकारी स्कूलों में कोविड प्रोटोकाॅल के पालन में कमी दिखी।

  • प्रमुख स्कूलों में नॉट्रेडम एकेडमी, सेंट माइकल, डॉन बॉस्को खुले
  • सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, माउंट कार्मेल, सेंट कैरेंस समेत कई आज से खुलेंगे
  • 50 फीसदी स्कूल बसों के नहीं चलने से छात्राें को हुई परेशानी
  • कुछ सरकारी स्कूलों में कमियां दिखीं, डिस्टेंसिंग पर ध्यान नहीं


अरसे बाद पढ़ाई के बाद मस्ती : राजधानी के बांकीपुर गर्ल्स हाईस्कूल में सोमवार को जब छात्राएं एक-दूसरे से मिलीं तो खुशी से झूम उठीं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JNRMvY

No comments:

Post a Comment