डेयरी से रोजगार की योजना कागजों में, दफ्तर बांका शिफ्ट, 514 आवेदकों के इंटरव्यू नहीं - NPBP NEWS

Breaking

Sunday, 3 January 2021

डेयरी से रोजगार की योजना कागजों में, दफ्तर बांका शिफ्ट, 514 आवेदकों के इंटरव्यू नहीं

जिले में डेयरी से रोजगार बढ़ाने की योजना कागजों में ही है। अब तक आवंटन ही नहीं आया। गव्य विभाग का रेंज व रीजनल ऑफिस यहीं है,पर जिलास्तरीय ऑफिस बांका शिफ्ट होने और वहां के अफसर के समय न देने से योजना धीमी है। 2020 में आए 514 आवेदकों की स्क्रीनिंग तक नहीं हुई। फील्ड अफसर विनय चौधरी ने बताया, अभी आवंटन नहीं आया है। 6-8 जनवरी को इंटरव्यू होगी।

अव्यवस्था: अपनी अव्यवस्था को सुधारने की बजाय विभाग ने पिछले साल की तुलना में लक्ष्य ही कम कर दिया। 2019 में 158 लोगों को फायदा देने का लक्ष्य था। इसमें महज 60 को ही लाभ दिया। 2020 में लक्ष्य घटाकर 81 कर दिया गया। काेराेनाकाल में ज्यादा बेरोजगारी होने के बाद भी विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

विभागीय अव्यवस्था इससे समझिए
योजना: 2 से 4 गाय वाली डेयरी पर सामान्य आवेदक काे 50% और एसटी-एससी काे 75% का अनुदान है।

स्टाफ: विभाग में जमुई से एक फील्ड अफसर तैनात किए। उन्हें ही स्क्रीनिंग से लेकर क्लर्क तक का काम दे दिया।

लापरवाही: 35 लाख से भवन व ट्रेनिंग हॉल बना। प्रोजेक्टर-कुर्सी लगी, पर 5 साल में किसी को ट्रेनिंग नहीं दी गई।





from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rOyuHS

No comments:

Post a Comment