इन दिनों प्रखंड के विभिन्न गांव में किसान सर्वे कार्य के चलते अपने जमीन का दाखिल कराने में पूरी तरह से जुट गए हैं। गांव-गांव में जाकर सर्वे करने वाले कर्मचारी द्वारा किसान को अपने जमीन का जल्द से जल्द कागजात उपलब्ध कर अपने पास रखने की बात कही जा रही है ताकि सर्वे के वक्त वह कागजात जमा कर सकें।
वही बहुत सारे किसान अपने केवाला के दाखिल खारिज को लेकर प्रतिदिन अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। किसान महेश सिंह, अजय सिंह, अनिल सिंह सहित अन्य किसान बताते हैं कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मूल प्रीति अंचल कार्यालय में जमा कर दी गई है इसके बावजूद भी महीनों बीत जाने के बाद जमीन का दाखिल खारिज नहीं हो सका। दाखिल खारिज करने को लेकर प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। कार्यालय में उपस्थित कर्मचारी प्रतिदिन कोई न कोई बहाना बनाकर घुमा देते हैं जिस वजह से किसानों को अपनी जमीन का दाखिल खारिज कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/355QpQO
No comments:
Post a Comment