
पीरपैंती के कीर्तनिया पंचायत स्थित दुबौली गांव...यहां से 8 साल पहले दो सगे भाई रौनक दुबे और रमन दुबे पढ़ाई के साथ रोजगार ढूंढने बेंगलुरू पहुंचे। रमन ने आईएसबीआर बैंगलुरू से एमबीए व रौनक ने अन्ना यूनिवर्सिटी से इंजीनयरिंग की है।
दोनों ने ब्रांडिंग कंपनी में नौकरी की, लेकिन 6 साल गांव लौटकर खेती आधारित बिजनेस करने की सोची। दोनों ने किसान चक्र नाम से स्टार्टअप किया। पांच साल की मेहनत से 7 लाख से शुरू हुआ उनका बिजनेस अब सालाना 30 लाख का है। वह भी सिर्फ ऑनलाइन मोड से। एग्रीफीडर नामक कंपनी को राज्य सरकार ने बेस्ट स्टार्टअप कंपनी का दर्जा दिया है। एग्रीफीडर भागलपुर की पहली स्टार्टअप कंपनी है, जिसकी राज्य सरकार ने सराहना की।
लेमनग्रास... इम्युनिटी बढ़ाने को हर्बल चाय बनाई
रमन ने बताया, किसानों को औषधीय पौधे लगाने काे प्रेरित किया। बीज, खाद, पेस्टिसाइड्स आदि उपलब्ध कराए। प्रोडक्ट की मार्केटिंग ऑनलाइन की। किसानों ने गेहूं, मकई की खेतों में लेमनग्रास भी लगाए। लेमनग्रास के पत्तों की चाय बनाई और उसमें सहजन के पत्ते, सौंठ, दालचीनी, तुलसी, गोलमिर्च, अजवाइन डालकर इम्युनिटी बढ़ाने काे हर्बल चाय बनाई।
ये प्रोडक्ट बाजार में हिट हुआ। इससे किसानाें की कमाई बढ़ी। हमने चेन्नई से चाय के प्लास्टिक पैकेट मंगाए और उसमें मैटेरियल डालकर मार्केट तक पहुंचाया। उन्हाेंने अब तक करीब 500 किसानों को जोड़ा है। लॉकडाउन में उनके उत्पाद खरीदकर बेहतर कीमत दिलाई
फल-सब्जी सप्लाई के दौरान आया ख्याल
एमबीए थर्ड सेमेस्टर में ही रमन को नौकरी मिल गई थी। वे फल-सब्जियों की होम डिलीवरी करते थे। इसी दौरान उन्होंने सीखा कि कैसे किसानों के प्रोडक्ट को बेस्ट मार्केट देकर मुनाफा कमा सकते हंै। उसी तर्ज पर स्टार्टअप किया।
अमेरिका तक बनाए कस्टमर
इंजनियर की नौकरी छोड़ भाई के साथ खड़े हुए रौनक ने बताया, उनके कस्टमर अमेरिका में भी हैं। वे ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं। अमेरिका में 12 रेगुलर कस्टमर हैं। अब संख्या बढ़ रही है। बताते हैं कि 2017 में सरकार पॉलिसी लाई थी। तब अप्लाई किया।
बिहार स्टार्टअप ट्रस्ट ने बीएयू, भागलपुर से मुझे जोड़ा। लेकिन मार्गदर्शन न मिलने पर मुझे बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से दोबारा टैग किया। इस साल वे अपने कारोबार को 1 करोड़ तक ले जाने की तैयारी में हैं। गोल्डन गेट के नाम से चाय की ब्रांडिंग कर 25 आउटलेट्स खोलने की तैयारी चल रही है।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X8c06w
No comments:
Post a Comment