मोबाइल कामगार केयर टेकर संघ ने मांगी मजदूरी - NPBP NEWS

Breaking

Monday, 4 January 2021

मोबाइल कामगार केयर टेकर संघ ने मांगी मजदूरी

मोबाइल कामगार केअर टेकर संघ सारण की बैठक मशरख के देवरिया बाजार स्थित पूर्व मुखिया अरविंद त्रिपाठी के टावर पर सम्पन्न हुआ। बैठक में सभी केअर टेकर ने एक स्वर में एयरटेल पर बंधुआ मजदूर के तरह काम कराकर उचित वेतन नहीं देने का आरोप लगया। सभी कर्मियों ने कहा कि पिछले 15 सालों से कंपनी द्वारा 24 घंटे मजदूरी के एवज में बिहार सरकार द्वारा तय पारश्रमिक भी नहीं दिया जा रहा है। कंपनी द्वारा दबंग ठीकेदारों से जबरदस्ती काम कराया जाता है और उचित पारिश्रमिक मांगने पर केस में फसाने और मारने पीटने की धमकी दी जाती है। बैठक में ललन त्रिपाठी,धर्मेंद्र सिह, बलिंद्र कुमार, मनोज कुमार, रमेश कुमार, पप्पू सिंह आदि थे।





from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XajTse

No comments:

Post a Comment