भागलपुर की नई एसएसपी निताशा गुड़िया सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगी। उनके आने की सूचना पर ऑफिस से लेकर आवास तक की सफाई और सज्जा की गई है। एसएसपी दोपहर बाद शहर पहुंचेंगी। एसएसपी आशीष भारती भी सोमवार को ही रोहतास में पद संभालेंगे।
जिले में करीब 10 साल पहले एसएसपी रहीं केएस अनुपम के बाद निताशा दूसरी महिला एसएसपी हैं। वे ट्रेनिंग के दौरान कई बार भागलपुर आ चुकी हैं। बिहपुर थानेदार के रूप में काम कर चुकी हैं। उनके पति सत्यवीर सिंह ट्रेनिंग के दौरान भागलपुर में रह चुके हैं।
माफियाओं के चंगुल से थानों को छुड़ाने की रहेगी चुनौती
नई एसएसपी के सामने जिले के सभी थानों को माफियाओं के चंगुल से छुड़ाने की बड़ी चुनौती होगी। अमूमन सभी थानों में शराब और जमीन माफियाओं की पकड़ है। पुलिस की मिलीभगत से पीरपैंती, कहलगांव, लोदीपुर, जगदीशपुर, सबौर, घोघा, जीरोमाइल, सनोखर व सन्हौला थाना क्षेत्रों से गिट्टी-बालू से लदे ओवरलाेड ट्रकों की पासिंग रोकना उनकी चुनौती होगी।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bctCGu
No comments:
Post a Comment