
नगर आयुक्त जे. प्रियदर्शिनी का ट्रांसफर हाेने के बाद रविवार काे निगम सभागार में कर्मचारियाें ने उन्हें विदाई दी। इस दाैरान नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम में डेढ़ साल के अंदर उन्हें बहुत अनुभव मिला, यह जीवन भर काम देगा।
खासताैर पर स्मार्ट सिटी में बिल्कुल नए कांसेप्ट पर क्रिएटिव कार्य करने का अवसर मिला। सीनियर अफसराें ने भी फ्री हैंड दिया। मुझे नगर निगम में पहली लेडी नगर आयुक्त बनने का साैभाग्य मिला। मेरे लिए भाषा का चैलेंज भी था, लेकिन यहां के लाेगाें का काफी सहयाेग मिला।
हमें यह पता ही नहीं चला कि डेढ़ साल यहां कैसे बीत गया। भागलपुर में मिला अनुभव उनके लिए हमेशा काम करेगा। उन्हाेंने उप नगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे काेराेनाकाल में बीमार हाेने के बाद भी बिना रुके कार्य करते रहे।
उन्हाेंने कहा कि ड्राइवर से लेकर सफाई कर्मचारियाें तक का राेल काेराेनाकाल में बेहतर रहा। इस माैके पर उपनगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि नगर आयुक्त के यहां से जाने का दु:ख है पर वह डीएम बनी हैं, इस बात की खुशी भी है। कार्यक्रम में मनाेज कृष्ण सहाय, पंकज कुमार, विकास हरि समेत अन्य माैजूद थे।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/357b2Mm
No comments:
Post a Comment