
रानी तालाब स्थित शिवम ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर बबलू गुप्ता ने रविवार को बैट्री से चलने वाली बाइक की खरीद पर सरस्वती विद्या मंदिर सबौर के शिक्षक लालूचक के धर्मेंद्र कुमार मिश्रा को गाड़ी की चाबी दी। साथ ही गाड़ी की खरीद पर उपहार भी दिया।
प्रोपराइटर ने बताया कि शोरूम में गुजरात में निर्मित ज्वॉय इलेक्ट्रिक बाइक शहर वासियों के लिए उपलब्ध है, जो पूर्णतः लिथियम बैट्री से चलती है। यह गाड़ी किफायती एवं पर्यावरण के अनुकूल है।
गाड़ी में ट्यूबलेस टायर लगी है। प्रोपराइटर ने बताया कि शहरवासियों की पसंद के अनुसार गाड़ी के मॉनेस्टर, गोल्फ, जेन नेक्स्ट व ग्लोब मॉडल शोरूम में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि शोरूम में बाइक लोन की सुविधा एचडीएफसी बैंक एवं स्टेट बैंक द्वारा दी जाती है।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/358q6Jx
No comments:
Post a Comment