ग्राहक काे साैंपी लिथियम बैट्री से चलने वाली बाइक - NPBP NEWS

Breaking

Sunday, 3 January 2021

ग्राहक काे साैंपी लिथियम बैट्री से चलने वाली बाइक

रानी तालाब स्थित शिवम ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर बबलू गुप्ता ने रविवार को बैट्री से चलने वाली बाइक की खरीद पर सरस्वती विद्या मंदिर सबौर के शिक्षक लालूचक के धर्मेंद्र कुमार मिश्रा को गाड़ी की चाबी दी। साथ ही गाड़ी की खरीद पर उपहार भी दिया।

प्रोपराइटर ने बताया कि शोरूम में गुजरात में निर्मित ज्वॉय इलेक्ट्रिक बाइक शहर वासियों के लिए उपलब्ध है, जो पूर्णतः लिथियम बैट्री से चलती है। यह गाड़ी किफायती एवं पर्यावरण के अनुकूल है।

गाड़ी में ट्यूबलेस टायर लगी है। प्रोपराइटर ने बताया कि शहरवासियों की पसंद के अनुसार गाड़ी के मॉनेस्टर, गोल्फ, जेन नेक्स्ट व ग्लोब मॉडल शोरूम में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि शोरूम में बाइक लोन की सुविधा एचडीएफसी बैंक एवं स्टेट बैंक द्वारा दी जाती है।



Sampi Lithium Battery Powered Bike


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/358q6Jx

No comments:

Post a Comment