पुलिस ने रोका तो शराब से भरा टेंपो छोड़ भागे तस्कर - NPBP NEWS

Breaking

Sunday, 3 January 2021

पुलिस ने रोका तो शराब से भरा टेंपो छोड़ भागे तस्कर

बरारी पुलिस ने विक्रमशिला टीओपी के पास एक मालवाहक टेम्पो से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। बरारी पुलिस ने रविवार दोपहर जांच के दौरान टीओपी के पास वाहन को रोकने के लिए जैसे ही कहा चालक टेम्पो छोड़ वहां से भाग निकला।

जांच में टेम्पो में उसके डाले के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी। थानाध्यक्ष प्रमोद साह ने बताया कि एसआई कन्हैया के साथ महिला जवानों ने जांच के दौरान वाहन को पकड़ा। उस वाहन से दो विदेशी ब्रांड के 139.5 लीटर शराब बरामद की गयी है। टेम्पो के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की गयी पर उससे सही जानकारी नहीं मिल रही। इस बात की आशंका है कि मालवाहक ऑटो में गलत रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित कर शराब ढोयी जा रही थी।

शराब के साथ छह लोग गिरफ्तार
आरपीएफ ने रविवार को पोड़ैयाहाट-भागलपुर पैसेंजर से भारी मात्रा शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के पोड़ैयाहाट से आने वाली ट्रेन में शराब की तस्करी हो रही है।

इसके बाद इस ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया गया और छह लोगों को शराब के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों की पहचान रजौन थाना के धौनी निवासी टुनटुन दास, गणेश मंडल, आशीष कुमार, भगवत चौधरी, मनोज दास और गौतम कुमार के रूप में की गई। इन लाेगों के पास से 20 लीटर महुआ शराब, 50 बोतल देसी शराब, सात बोतल इंग्लिश शराब बरामद की गई



Smugglers run away leaving liquor filled tempo


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ocMwB1

No comments:

Post a Comment