मेरी सहेली टीम ने अकेली महिला को दी सुरक्षा की जानकारी - NPBP NEWS

Breaking

Sunday, 3 January 2021

मेरी सहेली टीम ने अकेली महिला को दी सुरक्षा की जानकारी

आरपीएफ की महिला विंग को लेकर बनाई गई मेरी सहेली टीम ने रविवार को प्लेटफार्म पर अकेली यात्रा कर रही महिलाओं व युवतियों को रेलवे सुरक्षा की जानकारी दी।

सुबह 11 बजे से एक घंटे तक तमाम महिला पुलिसकर्मियों ने सभी प्लेटफार्म पर बैठी महिलाओं को जागरूकता अभियान के तहत ट्रेनों में होने वाली असुविधा के लिए रेल पुलिस की मदद लेने की बात कही। कहा, यदि चलती ट्रेन में कोई रक्षा से जुड़ी सहायता लेनी है तो 188 पर डायल करें। यह टोल फ्री नंबर है। टीम की सदस्यों ने पर्चे भी बांटे।



My friend team gave security information to the lone woman


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38aQt3G

No comments:

Post a Comment