जनवरी शुरू होते ठंड ने दिखाए तेवर, बढ़ी कनकनी - NPBP NEWS

Breaking

Sunday, 3 January 2021

जनवरी शुरू होते ठंड ने दिखाए तेवर, बढ़ी कनकनी

जनवरी अभी शुरू ही हुआ है कि लगातार पड़ रहे ठंड से तापमान में गिरावट से एक तरफ जहां कनकनी बढ़ती जा रही है वहीं, आम लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। धूप खिलने के बावजूद गिरते पारे के कारण मौसम के बदलते रुख ने जनजीवन पर असर डालना शुरू कर दिया है।

ठंड का सीधा असर गरीब और मजलूम लोगों पर देखा जा रहा है जो ठंड के मौसम में भी सड़कों और गलियों में रहने को मजबूर है। शहर में बचाव के लिए अभी तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसके कारण लोगों की बढ़ गयी है। वहीं, अरियरी कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ शबाना ने बताया कि लगातार पछुआ हवा चलने के कारण जिले ठण्ड बढ़ रही है।

रविवार को अधिक तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री रहा। उन्होंने कहा मौसम विभाग के अनुसार मौसम शुष्क बना रहेगा तथा 4 से 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी-पूर्वी हवा चलने की संभावना है। जबकि तापमान में बढ़ोतरी तथा आपेक्षिक आद्रता में समान्य रहने की सम्भावना है।

बच्चों और बुजुर्गों को सावधान रहने की जरूरत
बच्‍चों और बुजुर्गों को ऐसे मौसम में ज्‍यादा सतर्क रहने की जरूरत है। दिन के वक्‍त अगर आप धूप देखकर कहीं बाहर घूमने निकलते हैं तो शाम को जल्‍दी घर पहुंचने की तैयारी भी रखनी होगी। क्‍योंकि शाम ढलते ही तापमान तेजी से गिर रहा है। बीपी और हार्ट के मरीज सुबह-शाम घर से बाहर न हीं निकलें तो बेहतर रहेगा। अगर जरूरी काम के लिए कभी भी बाहर निकलना पड़े तो अपनी दवाएं हमेशा साथ रखें।



Cold starts in January, heightened Kanani


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hCMcsG

No comments:

Post a Comment