
दल्लू बाबू धर्मशाला में समस्या निवारण समिति की बैठक रविवार को आयोजित की गई। जिसमें सभा में स्कूल फीस, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, व्यापारियों की सुरक्षा आदि समस्याओं पर चर्चा किया है। स्कूल फीस को लेकर एवं ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर कमेटी बनाई गई।
जिसे तीन जोन में बांटा गया। पहला जोन स्कूल कमेटी, दूसरा जोन ट्रैफिक कमिटी, तीसरा जोन व्यापार सुरक्षा कमेटी उस कमेटी में सभी को जिम्मेवारी दी गई। स्कूल कमेटी में तकी अहमद, रवि प्रकाश बुधिया को रखा गया।
द्वितीय कमेटी ट्रैफिक की थी जिसमें संजय पासवान, धनंजय कुमार पांडेय, अशोक जीवराजका को रखा गया।
जिसमें उन्होंने सरकार से मांग की है कि बाजार एरिया में टोटो ऑटो एवं ठेला पर प्रतिबंध लगाया जाए। तीसरी कमेटी व्यापारियों की सुरक्षा कमेटी में बबली वर्मा, कल्पना रंजन, रवीश रवि एवं सुनील कुमार को रखा गया।
समिति के महासचिव रवि प्रकाश बुधिया ने निजी स्कूलों के संचालकों से अनुरोध है कि अभिभावकों पर फीस दबाव नहीं बनाया जाए। अभिभावकों को फीस का भार कम करने के लिए जहां तक संभव हो सके माफ करते हुए अभिभावकों से प्रतिमाह इंस्टालमेंट के रूप में लिया जाए, जिससे अभिभावक फीस को दे सके।
बैठक में सुनील कुमार, अशोक जीवराजका, रवि प्रकाश बुधिया, धनंजय कुमार पांडेय, तकी अहमद, बबली वर्मा, कल्पना रंजन, रविश रवि, संजय पासवान आदि मौजूद थे।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b503qA
No comments:
Post a Comment