शेखोपुरसराय ब्लॉक में आधार कार्ड बनवाने व बदलाव के लिए लगी भीड़ - NPBP NEWS

Breaking

Sunday, 3 January 2021

शेखोपुरसराय ब्लॉक में आधार कार्ड बनवाने व बदलाव के लिए लगी भीड़

शेखोपुसराय ब्लॉक में आधार कार्ड बनवाने के लिए लगातार भीड़ उमड़ रही है। इस बाबत कतार में खड़े प्रिंस कुमार, मनोरंजन कुमार, राजकुमार सिंह, सपना कुमारी आदि ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौजूद कर्मी कभी सर्वर डाउन रहने या फिर बिजली कटौती का बहाना बनाकर दूसरे दिन पर टाल देते है। जिसके कारण लोगों को आधार कार्ड बनवाने एवं शुद्धिकरण के लिए ब्लॉक का चक्कर काटना पड़ रहा है।



In Shekhopursarai block, crowd gathered for Aadhaar card making and change


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b11u9v

No comments:

Post a Comment