किसानों ने सीखे बकरी पालन से आय बढ़ाने के गुर - NPBP NEWS

Breaking

Sunday, 3 January 2021

किसानों ने सीखे बकरी पालन से आय बढ़ाने के गुर

आत्मा भागलपुर के द्वारा अयोजित पांच दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण पूरा हुआ। किसानों को बकरी पालन के जरिए आय बढ़ाने के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त कृषि निदेशक अरुण कुमार ने की। मौके पर आत्मा के डिप्टी डायरेक्टर प्रभात कुमार सिंह, प्रभारी जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ. अनिल कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह मौजूद थे। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया।

मुख्य प्रशिक्षक संताेष कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आशीष कुमार, अर्ची राय, अन्नू भारती, किसान श्री वेदव्यास चाैधरी ने भी प्रशिक्षण में सहयाेग किया। किसान अशाेक कुमार यादव, विजय कुमार सिंह, चमेली देवी ने प्रशिक्षण को काफी लाभकारी बताया। कार्यक्रम का संचालन आत्मा के डिप्टी प्राेजेक्ट डायरेक्टर प्रभात कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन वेदव्यास चाैधरी ने किया।



Farmers learned the tricks to increase income from goat rearing


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KNNYeL

No comments:

Post a Comment