आज से 3 दिनों तक छा सकता है घना कोहरा - NPBP NEWS

Breaking

Sunday, 3 January 2021

आज से 3 दिनों तक छा सकता है घना कोहरा

बादलों की आंख मिचाैली के बीच रविवार को दिन-रात के तापमान में हल्की वृद्धि होने से तापमान सामान्य के बराबर हो गया। आगे पुर्वा हवा के चलने से दिन का तापमान यथावत रहने के साथ रात के तापमान में तेजी से वृद्धि होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने रात में ठंड में कमी आने का अनुमान जताया है। साथ ही अगले तीन दिनों तक देर रात से सुबह तक घना कोहरा छाने की संभावना जताई है।

4 दिनों तक चलेगी पूर्वा हवा, ठंड से रहेगी राहत
रविवार को अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले 4 दिनों तक पूर्वा हवा के चलने से हल्के बादल छाए रहेंगे। इससे दिन के तापमान में मामूली कमी आ सकती है। रात का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़कर 12 डिग्री तक पहुंच जाने का अनुमान है। इसके साथ ही आसमान में कोहरा लगातार घना हो सकता है।



Thick fog can occur for 3 days from today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3naf64K

No comments:

Post a Comment