घाटकुसुम्भा प्रखण्ड के टाल क्षेत्र में उकठा रोग से हजारों एकड़ में लगी मसूर फसल सूखने लगी है। टाल क्षेत्र के किसान मसूर फसल पर ही निर्भर करते है। किसानों की जमापूंजी खेतो में लग गया है। कितने किसान तो कर्ज लेकर भी खेती करते है, इस आशा में की फसल होने पर चुकता कर देंगे।
लेकिन मसूर फसल सूखते देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। पहले तो खेतों में लगी फसल हरी भरी थी किन्तु देखते ही देखते मसूर की फसल झुलसकर मुरझाने लगी। किसानों ने कीटनाशक का प्रयोग कर लिया किन्तु सब कोशिश बेकार साबित हुयी। किसानों की माने तो इस बार मसूर की फसल उम्मीद से कम होने का अंदेशा है।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MwDYH9
No comments:
Post a Comment