
कदमकुआं थाने के मछुआटोली चौराहे के पास रविवार की देर रात दो गुटों में मामूली झड़प के बाद हुई बमबाजी से अफरातफरी मच गई। उस वक्त कुछ दुकानें खुली हुई थीं। स्थानीय लोग आ-जा रहे थे। बमबाजी होते ही दुकानें बंद होने लगीं। लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। इधर पुलिस के आने से पहले बमबाजी करने वाले लड़के मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दो बम चलने की बात बताई। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की और उनका बयान भी दर्ज किया। इधर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
थानेदार निशिकांत निशि ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। किसी के घायल होने की बात सामने नहीं आई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फुटेज से पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
दो बाइक से आए थे छह लड़के
देर रात मछुआ टोली चौराहे के पास कुछ युवकों और पटेल छात्रावास के लड़कों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। इससे पहले कि मामला बढ़ता स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने बीच-बचाव कर शांत करा दिया। लोगों ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दे रहे थे। पटेल छात्रावास के लड़कों का जिससे झगड़ा हुआ वे भी स्थानीय ही बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि बीच-बचाव के बाद दोनों पक्ष वहां से चले गए।
लेकिन लगभग आधा घंटे बाद दो बाइक से छह लड़के आए और चौराहे पर दो बम पटके। बम पटकने के बाद सभी तुरंत फरार हो गए। हवाई-हवाई चलाने वाले सुरेश ने कहा कि झड़प के वक्त मौके पर पटेल छात्रावास के 10 लड़के थे। स्थानीय लोगों के विरोध के कारण उन लोगों ने मारपीट नहीं की, लेकिन कुछ ही देर बाद दो बम पटक कर बाइक से फरार हो गए। पुलिस बमबाजी करने वाले लड़कों को तलाश रही है।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/393fyfN
No comments:
Post a Comment