3200000 का झांसा देकर कर रहे हैं कुछ फ्रॉड मात्र इन्वेस्ट करे 2200 और पाएं 3200000 कार्यक्रम जानिए इस पूरे पोस्ट में - NPBP NEWS

Breaking

Monday, 4 January 2021

3200000 का झांसा देकर कर रहे हैं कुछ फ्रॉड मात्र इन्वेस्ट करे 2200 और पाएं 3200000 कार्यक्रम जानिए इस पूरे पोस्ट में

 


पर्ल्वाइन फ्रॉड सामने आया है जो धीरे-धीरे अपना पैर आप लोगों के बीच  पसार रहा है इस योजना में यह कहा जाता है कि आप मात्र ₹2200 रुपए जमा करें चार लोगों के साथ एक टीम बनाएं जिसके बाद आपको 32 लाख रुपैया आपको दिए जाएंगे इस योजना के बारे में जब लोग पूछते हैं तो वह यह बताते हैं किया 19 देशों में चलने वाला एकमात्र कंपनी है जो आपके पैसे को आपके बीच में ही बंटवारा कर देता है मान लीजिए अपने $30 जमा की के बाद $5 आपके खाते में डाल दिए जाएंगे के बचे $25 उनके खाते में डाले जाएंगे जो पहले से खाता खुलवा चुके हैं ऐसे करके इस योजना के बारे में बताया जाता है भाई अभी बताते हैं कि इसका एक ऐप है जिसके द्वारा आप लोगों को एप्स शेयर कर वहां से भी पैसे कमा सकते हैं हम आपको बता दें ऐसी कोई भी इन्वेस्टमेंट प्लान नहीं है जिसमें आप तुरंत 3200000 कमा सकते हैं क्या कहानी  पर्ल्वाइन कंपनी की है जोना भारत सरकार में ही रजिस्टर्ड है और ना ही यह 19 देशों में ऑपरेट किया जाता है इसके पीछे जब हमारी टीम ने छानबीन की तो यह भी पता चला कि उनके एप के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई रिचार्ज नहीं हो पा रहा है इस पर ऐप पर को प्रकार के रिव्यु आए हुए हैं प्ले स्टोर में जाकर भी चेक कर सकते हैं मान लीजिए कि यह कुछ दिनों के लिए आप प्ले स्टोर में रहते हैं जैसे ही यह बात गूगल को पता चलती है वैसे ही इनशॉट एप को तुरंत निकाल कर फेंक दिया जाता है आप यहां संतुष्ट ना हो कि यह ऐप है एक सुरक्षित प्लान होगा जब हमने इसके रिलेटेड यूट्यूब पर वीडियो खोजें भाई इस वीडियो के बारे में बताते हैं यह एक बाई 2200 का प्लान तो है जरूर पर इसका कोई निर्धारण नहीं है कि आप पैसे कमा भी सकते हैं या नहीं भी कमा सकते हैं बात उस यूट्यूब पर ने वीडियो में साफ-साफ कहा है साफ हो जाता है पर्ल्वाइन एक कंपनी है द्वारा कुछ लोग खुद वीडियो को देखकर के बारे में समझ कर लोगों के बारे में बता रहे हैं और उसे अपने झांसे में ला रहे हैं हम आपको यह बता दें ऐसी कोई भी इन्वेस्टमेंट प्लान नहीं है इतने कम समय में इतनी बड़ी रकम आपको दे सकें मैं ऐसा कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले छानबीन करें हमसे पूछे और भी कोई जानकारी आपको चाहिए तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में लिखें हम आपको जरूर बताएंगे क्योंकि आपके पैसे सुरक्षित रहें और एक सुरक्षित जगह इन्वेस्ट जो लोग बहुत ही मेहनत कर खून पसीना जलाकर पैसे को कमाते हैं तो उसे एक ऐसी जगह पर इन्वेस्ट करें जहां से कुछ आ सके 

3 comments:

  1. NPBP news wale contact kre mujhse is post details jankari ke liye 7909048136

    ReplyDelete
  2. Tu 13 channel hit karne ke liye kuchh Na kuchh galat karte ja ja Parveen duniya ko paisa deta jaega aur deta rahega

    ReplyDelete
  3. Thank you Npbp news very very much aap ne mere paise dubne se bacha liya mai bhi invest karne jaa raha tha ab nhi karunga

    ReplyDelete