मुंबई के बाद रेवा और मढ़ौरा में होगी भोजपुरी फिल्म ‘प्यार होता है दीवाना सनम’ की शूटिंग - NPBP NEWS

Breaking

Monday, 4 January 2021

मुंबई के बाद रेवा और मढ़ौरा में होगी भोजपुरी फिल्म ‘प्यार होता है दीवाना सनम’ की शूटिंग

मां शांति इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्‍म ‘प्‍यार होता है दीवाना सनम’ की सेकेंड शेड्युल की शूटिंग 15 फरवरी से बिहार के अलग अलग लोकेशन पर होगी। इसमें सारण जिले का रेवा व मढ़ौरा लोकेशन भी शामिल है। इस फ़िल्म में सारण के लाल अनूप नारायण सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यहां बता दें कि पिछले साल जनवरी में फिल्‍म का मुहूर्त मुंबई में भव्‍य तरीके से किया गया था। नवोदित एक्शन स्टार रोहित राज यादव, भोजपुरी के सुपरस्टार गुंजन पंत, अमरपाली दुबे समेत कई चर्चित चेहरे इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही बिग गंगा चैनल से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह इस फिल्म में काफी चैलेंजिंग भूमिका में दिखेंगे। फिल्म के निर्माता व नायक रोहित राज यादव ने बताया कि फिल्म के 70 फीसदी भाग की शूटिंग मुंबई व गुजरात के विभिन्न लोकेशन पर पूरी कर ली गई है। बता दें कि फिल्म में गुंजन पंत के साथ-साथ रोहित राज यादव, शुभि शर्मा और वंदना सिंह भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगी। फिल्‍म के गीत विनय बिहारी, पवन पांडेय और रामचंद्र सिंह का है। संगीत रंजय बावला और जेपी बाबा का है।



फ़िल्म के नायक-नायिका के साथ अनूप।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JIlgv1

No comments:

Post a Comment