अवैध देसी शराब निर्माण करने तथा धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए नावकोठी व नीमाचांदपुरा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान सोमवार को चलाया। छापेमारी अभियान के क्रम में नावकोठी काली स्थान से पश्चिम बूढ़ी गंडक नदी के बीच टापू में अवैध महुआ देसी शराब बनाते हुए कारोबारी लोकेश सहनी को लगभग सात लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं डफरपुर पंचायत के टेकनपुरा दियारा में छापामारी के क्रम में देसी शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाली लगभग 40 किलोग्राम कच्ची सामग्रियों को विनष्ट किया गया। वहां से गैस सिलेंडर, चूल्हा जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला अंकित किया गया है। अन्य कारोबारियों के विरुद्ध छापामारी जारी है। छापामारी में नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष शशि कुमार, नावकोठी थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अतिरिक्त सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X7sf3O
No comments:
Post a Comment